एक ही दिन में सामने आए 10 केस, 2 मरीज हुए ठीक
शिमला, 18 मई, 2020। प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। अभी शाम को जिला हमीरपुर में कोरोना वायरस के 5 नए मामले सामने आए थे तो अब बिलासपुर में तीन नए मामले उजागर हुए हैं। इसके साथ ही एक मामला कांगड़ा और एक केस चम्बा से भी प्रकाश में आया है।
हिमाचल में कुल मामले 90 तक पहुंच गए हैं। प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या भी अब 41 हो गई है।
वैसे आज हमीरपुर और ऊना से एक-एक मरीज के ठीक होने का समाचार भी प्राप्त हुआ है।
प्रदेश में अभी तक 42 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं, 4 लोग प्रदेश से बाहर चले गए हैं और 3 लोगों का निधन हुआ है।
वहीं अगर हम जिलावार सक्रिय मामलों की स्थिति देखें तो कांगड़ा में सबसे ज्यादा 15 मरीज, हमीरपुर में 11, बिलासपुर में 7 और चम्बा में 5 मरीज हैं।
सिरमौर में 2और ऊना में 1 सक्रिय मामला है।
शिमला, मंडी, सोलन, लाहुल व स्पिति, किन्नौर और कुल्लू में इस समय कोई भी सक्रिय मामला नहीं है।
आज तक प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले कांगड़ा जिला से सामने आए हैं। यहाँ अभी तक 21 मामले रिपोर्ट हुए हैं। उसके बाद ऊना का नंबर आता है जहाँ से 18 मामले सामने आए हैं।
हमीरपुर अब तीसरे नंबर पर आ गया है। वहां से अभी तक 15 केस सामने आ गए हैं।
चम्बा जिला से 13 और सोलन से 9 मामले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
बिलासपुर जिले में 7 और सिरमौर जिले में 4 मामले सामने आए हैं, मंडी से 2 तो शिमला से एक मामला सामने आया है।
प्रदेश के तीन जिलों किन्नौर, लाहुल व स्पिति तथा कुल्लू जिले में आज तक एक भी मामला रिपोर्ट नहीं किया गया है।
प्रदेश में अभी तक 18224 लोगों का कोरोना के प्रति टेस्ट किया गया है। इसमें 17946 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है और 188 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है। 90 लोग अभी तक पॉजिटिव पाए गए हैं।
इसके साथ ही आज तक प्रदेश में 31361 लोगों को निगरानी में रखा गया है। इसमें 9185 लोगों ने 28 दिनों का निगरानी समय पूरा कर लिया है।
प्रदेश में इस समय 22176 लोग सक्रिय निगरानी में हैं।