कांग्रेस ने की ढली स्थित किसान भवन को शीघ्र क्रियाशील करने की मांग

Spread with love

शिमला। ढली स्थित किसान भवन जो पूर्व कांग्रेस सरकार के समय 2017 में बनकर तैयार हो गया था, आज दिन तक प्रदेश भाजपा सरकार की उपेक्षा के चलते कार्यशील नही हो सका है। खाली पड़े इस भवन का लाभ किसी को नही मिल रहा है, अलबत्ता कोई उचित देखरेख न होने की वजह से जर्जर बनने की स्थिति में आ रहा है।


कांग्रेस सचिव हरिकृष्ण हिमराल ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि वह जानबूझकर इस भवन की उपेक्षा कर रही है। उन्होंने कहा है कि किसान भवन किसानों को ठहरने के लिए बनाया गया था। पूर्व कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने किसानों व बागवानों की सुविधा के लिए इस भवन का निर्माण करवाया था, पर ऐसा लगता है कि वर्तमान जयराम सरकार को किसानों व बागवानों की किसी भी समस्या से कोई लेना देना नही है।


हिमराल ने कहा कि लाखों रुपये से निर्मित इस किसान भवन को कार्यशील बनाया जाना चाहिए।उन्होंने कहा है कि इस भवन की उपेक्षा के लिए कृषि विभाग की कार्यप्रणाली भी सन्देह के घेरे में है।

पिछले चार सालों से खाली पड़े इस भवन को शीघ्र उपयोग में लाया जाना चाहिए और जो अधिकारी इसकी उपेक्षा के दोषी हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: