नई दिल्ली। कोविड-19 के बाद अपने कारोबारों को फिर से मजबूत बनाने तथा देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के प्रयास में एमएसएमई क्षेत्र से लगभग 4 लाख उद्यमियों ने 98 मिनट के एक ऑनलाइन बिज़नेस लैसन सेमिनार में हिस्सा लिया।
इस ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन बड़ा बिज़नेस प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक, सीईओ और एशिया के सबसे बड़े बिज़नेस कोच डॉ विवेक बिंद्रा के नेतृत्व में किया गया था। बड़ा बिज़नेस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित इस ऑनलाइन बिज़नेस सेमिनार में 30 मिनट के लिए 18,093 प्रतिभागियों की ऑनलाइन भागीदारी के साथ गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज किया।
बिज़नेस ट्रेनिंग वेबिनार में देश भर से एमएसएमई मालिकों ने हिस्सा लिया, जिनमें दिल्ली के विभिन्न शहरों से 43,000 उद्यमी शामिल थे।
ऐसे समय में जहां एक तरफ दुनिया की अर्थव्यवस्था लड़खड़ा रही हो तो वहीं भारतीय उद्यमियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, जो भारतीय अर्थव्यवस्था के सकारात्मक पक्ष को प्रस्तुत करती है।