शिमला। आज मन्त्रिमण्डल की बैठक सचिवालय के शिखर सम्मेलन हाल में 3 बजे से शुरू होगी।
पंचायती राज चुनावों की घोषणा हो चुकी है और आदर्श चुनाव आचार संहिता के बीच जय राम ठाकुर कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है।
कैबिनेट में कोविड-19 को लेकर मुख्य रूप से चर्चा होने की खबर है।
नए साल के जश्न के साथ क्रिसमस भी आ रहा है। इसके अलावा भाजपा सरकार के 3 साल पूरे हो रहे हैं जिसका जश्न भी मनाया जाना है।
ऐसे में सरकार कोरोना में लगाई बंदिशों पर छूट दे सकती है। अब ये छूट कैसे दी जा सकती है इस पर बैठक में चर्चा के बाद कोई फैसला लिए जाने की उम्मीद है।
वहीं क्योंकि पंचायती राज चुनावों की घोषणा हो चुकी है, ऐसे में कोविड के सिवाय सरकार कोई बड़ा फ़ैसला नहीं ले सकती है।