शिमला, 10 मई, 2020। प्रदेश के बद्दी की एक फार्मा कंपनी में काम करने वाला कर्मचारी पंचकूला में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
इससे हिमाचल में हड़कम्प मच गया है। यह व्यक्ति प्रदेश के दो निजी होटलों में भी रुका था।
अब जांच की जा रही है कि इस व्यक्ति को कोरोना प्रदेश से जाने के बाद हुआ या पहले।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति 5 मई को पंचकूला चला गया था।
इस व्यक्ति की ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है और यह मालूम किया जा रहा है कि यह किन किन लोगों के संपर्क में आया था।
वहीं दो निजी होटलों सहित फार्मा कंपनी को सील कर दिया गया है।