शिमला। हिमाचल कोरोना वोरियर्स के अध्यक्ष सचिन डोगर ने अपने समाज के प्रति समर्पण भाव को जारी रखते हुए प्रिस्टीन पीक्स में मास्क और सैनिटाईज़र वितरित किए।
सचिन ने कहा कि यह स्थान शिमला के नालदेहरा में स्थित है। इसे क्वारंटाइन केन्द्र में परिवर्तित किया गया है जिसमें 100 कमरे की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता से मिले अथाह प्यार और दुआओं से हिमाचल कोरोना वोरियर्स का जज्बा दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जनता का सहयोग कोरोना महामारी के आरंभ से ही मिलता रहा है और आज भी यह क्रम जारी है।
डोगर ने कहा कि बेशक हमें इस महामारी में कोरोना के साथ जीना सीखना होगा परंतु उसके लिए मास्क और सैनिटाईज़र की निरंतर आवश्यकता रहेगी।