हमीरपुर में कुल संक्रमित पहुंचे 222 वहीं सक्रिय मामले हुए 107

Spread with love

हमीरपुर, 25 जून, 2020। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना सोनी ने बताया कि गत देर रात आईएचबीटी, पालमपुर से 23 जून के प्रतिक्षारत 125 नमूनों में से 115 नमूनों की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी, जिनमें से 99 नेगेटिव आए थे तथा 16 लोगों के कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।

संक्रमित व्यक्तियों को कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया है।इनमें एक 52 वर्षीय महिला गांव कुलेहड़ा, गोडी, गलोड़ से है जो 16 जून को दिल्ली से पति के साथ आई थी तथा एमआईटी बणी में पहले संस्थागत संगरोध में थे और पति की हार्ट मरीज की हिस्ट्री के कारण 17 जून के बाद गृह संगरोध में थे।

गलोड़ के ही मंगुल से एक 60 वर्षीय महिला पूर्व में एक पॉजीटिव मरीज की प्राईमरी कांटैक्ट में से थी।भोरंज क्षेत्र के लगमनवीं से एक 35 वर्षीय व्यक्ति एवं उसकी 30 वर्षीय पत्नी 1 जून को दिल्ली से चंडीगढ़ तथा 12 जून को चंडीगढ़ से अपनी कार से घर आए थे तथा गृह संगरोध में थे।

लगमनवीं से ही एक 22 वर्षीय व्यक्ति 16 जून को गाजियाबाद से आया था, घर पर ही था तथा लक्षण आने के बाद 22 जून को सैंपल लिया गया था। द्रोग्डा हिम्बेर से एक 46 वर्षीय व्यक्ति 16 जून को दिल्ली से आया था तथा गृह संगरोध में था।

नादौन क्षेत्र के भोऊ झीहन से एक 60 वर्षीय व्यक्ति 16 जून को निजी वाहन से दिल्ली से आया व अमतर स्टेडियम में संगरोध में था।

भोऊ से ही एक अन्य 56 वर्षीय व्यक्ति 15 जून को निजी वाहन से दिल्ली से आया था तथा अमतर स्टेडियम में संगरोध में था। सघुनी जन्सूह से एक 9 वर्ष का बच्चा 15 जून को परिवार के साथ दिल्ली से ट्रेन से ऊना, वहां से स्थानीय कांगू की टैक्सी से आया व अमतर स्टेडियम में संगरोध में था।

झडून बड़ा भूम्पल से 30 वर्ष का एक व्यक्ति 17 जून को दिल्ली से आया व आरएसएसबी भूम्पल में संगरोध में था। कोटला चिल्लियां का एक 24 वर्षीय व्यक्ति 15 जून को हैदराबाद से आया था तथा अमतर स्टेडियम में संगरोध में था।

कोहला से 37 वर्षीय व्यक्ति 17 जून को करनाल से आया था और अमतर स्टेडियम में संगरोध था। बड़सर क्षेत्र के गनोह ब्राह्मना से एक 47 वर्षीय महिला 16 जून को लुधियाना से टैक्सी से ससुर की मृत्यु पर आई थी और गृह-संगरोध में थी।

कठिआना से एक 26 वर्षीय व्यक्ति 16 जून को दिल्ली से टैक्सी से आया था तथा आरएसएसबी बनी में संगरोध में था।टौणी देवी के बलयूट में एक 33 वर्षीय व्यक्ति जिसका परिवार वहां ससुराल में रहता है, मोटरबाईक पर अमृतसर से 14 जून को आया था और शनि देव मंदिर लंबलू में संगरोध में था।

बेरी गांव की एक 80 वर्षीय महिला मेडिकल कॉलेज, हमीरपुर में पहले ही दाखिल थी। उन्होंने बताया कि जिला में 25 जून को दोपहर तक कुल संक्रमित 222 मामले हैं, जिनमें से 114 स्वस्थ हो चुके हैं और एक की मृत्यु हो गई थी।

जिला में 107 सक्रिय मामले शेष हैं। इनमें से डीसीएचसी भोटा में 7 तथा डीसीसीसी हमीरपुर में 98 मरीज हैं जबकि एक अन्य को पहले ही नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि जिला में 24 जून को 241 नमूने लिए गए जिन्हें आज आईएचबीटी पालमपुर जांच हेतु भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: