हमीरपुर, 15 जून, 2020। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना सोनी ने बताया कि समर्पित कोविड केयर सेंटर, (एनआईटी) हमीरपुर से कोविड-19 संक्रमित आठ मरीजों को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने इनके उपचार में बेहतर कार्य करने वाले कोरोना योद्धाओं के प्रयासों की सराहना की है।
डॉ अर्चना सोना ने बताया कि स्वस्थ हुए लोगों में नाहलवीं गलोड़ की 28 वर्षीय महिला, धनेटा के बथ्रू से 30 वर्ष की महिला, हमीरपुर के वार्ड नम्बर-8 से 35 वर्ष की महिला, बड़सर ब्लॉक के चंगर से 43 वर्षीय व्यक्ति, नादौन के कश्मीर से 26 वर्षीय महिला, बड़सर ब्लॉक से 29 वर्षीय पुरूष, गलोड़ क्षेत्र के फाहल से एक 15 वर्षीय लड़की तथा हमीरपुर के बजूरी से एक 46 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं। इन सभी मरीजों को ठीक होने पर उनके घर गृह संगरोध में भेजा जा रहा है।
उपायुक्त हरिकेश मीणा ने इस अवसर पर स्वस्थ हुए सभी लोगों को असली कोरोना योद्धा बताते हुए उनसे अपील की है कि वे लगातार कोविड-19 बारे भ्रांतियां एवं डर दूर करने हेतु आम लोगों को जागरूक करते रहें।
साथ ही उनके परिवारों को भी सलाह दी है कि वह उनके अनुभवों को सांझा जरूर करें व लोगों तक पहुंचाएं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी व कोविड-19 स्वास्थ्य केन्द्र डीसीसीसी एनआईटी हमीरपुर के नोडल अधिकारी डॉ. ललित कालिया ने भी इनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की है।
डॉ सोनी ने बताया कि जिला में 15 जून को दोपहर बाद तक कोविड-19 संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 131 है, जिनमें से 104 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं तथा 1 की मृत्यु हो गई थी। इस प्रकार अब केवल 26 सक्रिय मामले हैं तथा यह सभी समर्पित कोविड केयर सेंटर (एनआईटी) हमीरपुर में दाखिल हैं।
उन्होंने बताया कि 14 जून को जिला में 90 सैंपल लिए गए तथा आज इन्हें जांच हेतु आईएचबीटी पालमपुर भेज दिया गया है।
इसमें चिकित्सा खंड भोरंज से 6, सुजानपुर से 68, गलोड़ से 4, बड़सर से 11 तथा डॉ आरकेजीएमसी हमीरपुर से एक नमूना लिया गया।
उन्होंने कहा कि इस समय जिला हमीरपुर में 227 लोग संस्थागत संगरोध में रह रहे हैं।