हमारे पास देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जैसा एक सशक्त नेतृत्व: सुरेश कश्यप

Spread with love

शिमला। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने सेमी वर्चुअल कार्य समिति की बैठक में अपने अध्यक्षीय भाषण में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे पास देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में तथा प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जैसा एक सशक्त नेतृत्व है, जिसकी कुशलता और उचित समय पर लिए गए उचित निर्णय के कारण कोरोना महामारी के कारण पैदा हुई स्थिति में आज देश और प्रदेश की स्थिति बहुत बेहतर है।

कोविड-19 वैश्विक महामारी से पूरी दुनिया त्रस्त है पर भारत की स्थिति बाकी देशों से बहुत अच्छी है।

उन्होंने कहा कोरोना महामारी के कारण बाहरी राज्यों में फंसे हिमाचलियों को प्रदेश में लाकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मानवीय दृष्टिकोण का एक अनूठा उदाहरण पेश किया है।

कोरोना काल मे प्रदेश सरकार द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की और अन्य राज्यों को हिमाचल मॉडल अपनाने को भी कहा।

उन्होंने कहा कि पिछले 6 वर्षों में मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार की स्पष्ट नीति साफ नियत और निर्णायक नेतृत्व का परिणाम है कि देश के गरीबों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में हम आगे बढ़े हैं।

लॉकडाउन के दौरान गरीब जनता के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 170000 करोड़ का राहत पैकेज दिया, यह अपने आप में ऐतिहासिक है।

20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा कर आत्मनिर्भर भारत अभियान की शुरुआत करना, जिससे देश के लघु सूक्ष्म एवं मध्य उद्योगों को राहत दी गई। बेरोजगारों के रोजगार की चिंता की गई, श्रमिकों के हितों का ख्याल रखा गया व किसानों पशुपालकों वह मत्स्य पालकों के हितों की रक्षा की गई।

यह सरकार सभी वर्गों के बारे में सोचने वाली सरकार है। केंद्र सरकार ने अपने ऐतिहासिक 6 वर्षों के कार्यकाल में अनेकों जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं जिसमें उज्वला योजना, उजाला योजना, 11 करोड़ शौचालयों का निर्माण कर स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत की ओर बड़ा कदम, आयुष्मान भारत योजना ,जन धन योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, मेक इन इंडिया बड़ी योजनाएं है।

500 वर्षों तक लाखों हिंदुओं के बलिदान के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में सुशासन की एक मिसाल सामने आई है प्रदेश में पिछले ढाई वर्ष का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा रहा है प्रदेश सरकार ने जन सेवा को अपना यह मानकर प्रदेश के प्रत्येक वर्ग का समान विकास किया है।

70 वर्ष की आयु से अधिक बुजुर्गों को पंद्रह सौ की प्रतिमा सामाजिक सुरक्षा पेंशन गिरणी सुविधा योजना शुरू कर सामान्य जातियों के गरीब लोगों को मुफ्त गैस कनेक्शन हर घर को न देने की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के नाम से शुरू करना जनमंच जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम शुरु कर मौके पर मौसम विभाग जनसमस्याओं का समाधान करने के व्यवस्था शुरू करना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: