सुरेश भारद्वाज ने कार्यकर्ताओं के साथ सुना प्रधानमंत्री की मन की बात का संदेश

Spread with love

शिमला, 31 मई, 2020। शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज गंज बाजार स्थित स्नातन धर्म सभा के राधे भवन धर्मशाला में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री की मन की बात के संदेश को सुना।

उन्होंने कहा कि कोरोना संकटकाल में हमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश को आत्मसात कर सामुदायिक भाव बनाए रखने, रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने और एकता की भावना को बनाए रखने के लिए योग व आयुर्वेद से अनिवार्य तौर पर जुड़ना होगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर लाॅकडाउन के कारण स्वच्छ पर्यावरण की स्थिति की निरंतरता को बनाए रखने के लिए हम व्यक्तिगत तौर पर प्रयास करें। पर्यावरण को बचाए रखने के लिए पौधा रोपण व जल संरक्षण अनिवार्य घटक है, जिसके संचरण के लिए हम मिलकर कार्य करें।

उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान जिस प्रकार से सम्मिलित भाव से कार्य कर सभी ने गरीब, वंछित, जरूरतमंद या फिर अपने घरों से दूर रह रहे श्रमिक वर्गों के लिए कार्य किया है, आने वाले दिनों में इसी भाव को व्यक्त करें।

उन्होंने आज गंज बाजार में तैनात 22 स्वच्छता कर्मियों तथा पुलिस व मीडिया कर्मियों को युवा मोर्चा की ओर से सुरक्षा किट भी प्रदान की।

उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान प्रत्येक वह व्यक्ति जो कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए समाज को अपना सहयोग प्रदान कर रहा है उसका सम्मान किया जाना उसके कार्य के प्रति प्रोत्साहित करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: