शिमला/ नाहन, 17 जून 2020। जिला सिरमौर में आज कुल 85 सैम्पल्स, जिनमें 83 नए और 2 फॉलोअप सैम्पल्स जांच के लिए डॉ वाई एस परमार राजकीय मेडिकल कॉलेज नाहन भेजे गए थे।
भेजे गए 83 नए सैम्पल्स में से 82 नेगेटिव जबकि एक सैंपल पॉजिटिव आया है जोकि 53 साल का व्यक्ति है।
यह व्यक्ति फिलहाल पौंटा साहिब में पेड क्वारंटाइन में रह रहा था और उसकी ट्रेवल हिस्ट्री अहमदाबाद की है। पॉजिटिव आए व्यक्ति को त्रिलोकपुर कोविड केयर सेन्टर में शिफ्ट किया जा रहा है।
आज भेजे गए 2 फॉलोअप सैम्पल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। यह दोनों व्यक्ति जिनकी उम्र 23 साल और 29 साल है, सराहां के कोविड केयर सेन्टर में रह रहे थे और 10 दिनों के बाद आज ठीक हुए हैं।
जिला सिरमौर में अब कोरोना के 12 एक्टिव मामले हैं।