सिरमौर पुलिस ने मानवता की मिसाल की पेश

Spread with love

शिमला। पुलिस चौकी नौहराधार जिला सिरमौर की पुलिस टीम को 31 अगस्त की शाम के समय नौहराधार क्षेत्र में एक वृद्ध महिला अकेली घूमती हुई मिली।

पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों से उस वृद्ध महिला के बारे में पड़ताल करने पर पता चला कि यह वृद्ध महिला दुर्गी देवी (उम्र करीब 80 वर्ष) पत्नी मंसाराम, निवासी ग्राम बांदल, तहसील नौहराधार, जिला सिरमौर की रहने वाली है तथा इनकी मानसिक स्थिति ठीक नही है।

पुलिस ने उक्त वृद्ध महिला के परिजनों का पता करके एक प्राइवेट गाड़ी द्वारा उसे उसके भतीजे प्रताप सिंह के पुत्र प्रेम सिंह निवासी गांव उलाना के घर पहुंचाया।

पुलिस चौकी के कमर्चारी ने उपरोक्त वृद्ध महिला को पहनने के लिए गर्म कपड़े भी दिये। पुलिस द्वारा उक्त वृद्ध महिला के परिजनों को भविष्य में उसकी देखभाल करने हेतु आवश्यक हिदायतें भी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: