सिरमौर, 14 मई, 2020। प्रदेश में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। जिला सिरमौर जो कोरोना मुक्त हो गया था वहां अब दोबारा कोरोना ने दस्तक दे दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली से लौटी एक 30 साल की महिला और उसकी सात साल की बेटी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।
इस तरह प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव सक्रिय मामलों की संख्या 28 हो गयी है।
वहीं आज तक प्रदेश में कुल 69 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं।
प्रदेश के 8 जिलों से इस समय कोरोना के सक्रिय मामले हैं और चार जिले अभी कोरोना मुक्त हैं।