संकट काल की स्थिति में सामाजिक संगठन कर रहे जरूरतमंदों की सेवा: सुरेश भारद्वाज

Spread with love

शिमला। विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण के चलते देश व प्रदेश में लाॅकडाउन 4.0 शुरू हो गया है। संकट काल की स्थिति में सामाजिक संगठन जरूरतमंदों की सेवा कार्य में लगे हुए हैं।

शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिमला ग्रामीण क्षेत्र के खलीनी वार्ड में हेल्पेज इंडिया द्वारा राशन वितरण कार्यक्रम के दौरान यह विचार व्यक्त किए।

उन्होंने बताया कि हेल्पेज इंडिया बुजुर्ग एवं जरूरतमंदों के लिए कार्य करता आ रहा है। संकट की इस घड़ी में हेल्पेज इंडिया द्वारा बुजुर्ग, मजदूर, प्रवासी मजदूर, गरीब लोगों को पर्याप्त मात्रा में राशन वितरित कर रहा है।

उन्होंने बताया कि आज 120 जरूरतमंद परिवारों के लिए खाद्य व स्वच्छता किटें प्रदान की गई।

उन्होंने बताया कि इस किट में परिवार के लिए चावल, आटा, मलका, दाल चना तथा काले चना दाल, रिफाईंड, सरसों का तेल, सोया बड़ी, नमक, हल्दी पाउडर, मिर्ची पाउडर, गर्म मसाला, चाय, चीनी, डिटरजेंट साबुन, डिटरजेंट पाउडर तथा साबुन शामिल हैं। इसके अतिरिक्त मास्क व गलब्स भी इन्हें प्रदान किए गए।

उन्होंने बताया कि हेल्पेज इंडिया की टीम द्वारा हर रोज शिमला के अलग-अलग हिस्सों में जरूरतमंदों की सहायता की जा रही है।

उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति के पास सामान को घर ले जाने के लिए साधन नहीं है तो हेल्पेज की टीम द्वारा सामान उसके घरद्वार तक पहुंचाया जा रहा है जो एक सराहनीय कार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: