शिमला। उपायुक्त अमित कश्यप ने आदेश जारी करते हुए बताया कि शिमला के शोघी में 70 फीट स्पेन टीएस बेली ब्रिज को ध्वस्त किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत सुरक्षा की दृष्टि से शोघी-मैहली रोड को सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है ताकि निर्माण कार्य आसानी से किया जा सके।
यह आदेश 28 मई से 30 मई तक लागू रहेंगे।
उन्होंने बताया कि यह सड़क केवल आपातकालीन वाहनों के लिए ही खोली जाएगी। उन्होंने बताया कि यातायात को वैकल्पिक मार्ग शोघी-शिमला बैरियर रोड से डायवर्ट किया जाएगा।