शिमला, 10 मई, 2020। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रेस क्लब शिमला ने आज मीडिया कर्मियों के बीच मास्क व सेनेटाइजर का वितरण किया।
स्वयं सेवी संस्था राजा ह्यूमन प्रोटेक्शन फाउंडेशन ने भी इस कार्य में प्रेस क्लब को अपना सहयोग दिया। प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने मीडिया संस्थानों के कार्यालयों में जाकर पत्रकारों को सेनेटाइजर और मास्क उपलब्ध करवाए।
प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनिल हैडली व महासचिव देवेंद्र वर्मा ने बताया कि कोरोना से खड़े हुए मुश्किल हालात में मीडिया कर्मी अपनी जान को जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं।
इसी के चलते मास्क और सैनेटाइजर बांटे जा रहे हैं। उन्होंने प्रेस क्लब को सहयोग देने के लिए राजा ह्यूमन प्रोटेक्शन फाउंडेशन की प्रदेश अध्यक्ष रीता सिक्टू जरियाल, जिला अध्यक्ष अजय कल्याण और जिला उपाध्यक्ष रोहत सूद का आभार जताया।