शिमला, 22 जून, 2020। लद्दाख क्षेत्र में तिब्बत सीमा पर मातृभूमि की रक्षा में शहीद हुए सैनिकों की पुण्यस्मृति में उमंग फाउंडेशन ग्राम पंचायत बल्देयां के साथ मिलकर 28 जून को बल्देयां में रक्तदान शिविर आयोजित करेगा।
उमंग फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो अजय श्रीवास्तव और शिविर के संयोजक विनोद योगाचार्य ने बताया कि देश की सुरक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सैनिकों को रक्तदान के माध्यम से श्रद्धांजलि दी जाएगी।
रक्तदान शिविर के प्रति लोगों में भारी उत्साह है। उन्होंने कहा कि चीन के प्रति लोगों में बहुत गुस्सा है।
प्रदेश में कर्फ्यू लागू होने के बाद से उमंग फाउंडेशन आईजीएमसी शिमला के लिए लगातार रक्तदान शिविर लगाता आ रहा है। इस दौरान यह उसका सातवां रक्तदान शिविर होगा।