विपिन सिंह परमार ने विधान सभा सचिवालय में की अधिकारियों के साथ बैठक

Spread with love

शिमला, 04 मई, 2020। आज हिमाचल प्रदेश विधान सभा सचिवालय में प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।

इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश विधान सभा सचिव यशपाल शर्मा तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

गौरतलब है कि सरकारी अदेशों के अनुसार आज विधान सभा सचिवालय में सभी प्रथम व द्वित्तीय श्रेणी के अधिकारी मौजूद थे।

इस अवसर पर परमार ने आवश्यकता अनुसार स्टॉफ बुलाने के दिशा निर्देश दिये तथा लम्बित पड़े कार्यों को प्राथमिकता के अधार पर निपटाने के भी दिशा निर्देश दिये।

बैठक के दौरान परमार ने कहा कि सभी मास्क पहनकर कार्यालय आएं तथा पूरी सावधानी बरतें।

उन्होंने बैठक के दौरान पूरी तरह से सामाजिक दूरी अपनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि विधान सभा समितियों का पूर्नगठन शीघ्र ही कर दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: