शिमला, 21 मई, 2020। हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने भाजपा नेता व पूर्व विधायक राकेश वर्मा के अकस्मात निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है।
गौरतलब है कि राकेश वर्मा का बुधवार देर शाम करीब आठ बजे ह्दय गति रूक जाने से निधन हो गया था। पिछले 35 वर्षों से राजनीति में सक्रिय राकेश वर्मा के निधन से सभी शोकगुल है।
अपने शोक संदेश में परमार ने कहा कि राकेश वर्मा जमीनी स्तर से जुड़े नेता थे। वे एक प्रखर वक्ता थे तथा सीधे तौर पर गरीबों, असहायों तथा समाज में पिछड़े तपकों से जुड़े थे। उनके निधन से प्रदेश को अपूर्णीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई करना मुश्किल है।
परमार ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है तथा सम्पूर्ण परिवार को इस असहनीय दु:ख को सहन करने की परम् पिता परमात्मा से प्रार्थना की है व दिवंगत आत्मा की शान्ति की प्रार्थना की है।
परमार ने राकेश वर्मा द्वारा प्रदेश को दी गई सेवाओं की भूरी-भूरी प्रशंसा की है।