शिमला। वन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने यहां बताया कि वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के विकास कार्यों और उपलब्धियों की आॅनलाइन समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह समीक्षा बैठकें 15 से 27 जून तक आयोजत की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित होने वाली इन बैठकों में मुख्य रूप से वन मण्डल के अधीन वनों का विस्तार एवं वर्गीकरण, गत वर्ष की बजट घोषणाओं के कार्यान्वयन की वस्तुस्थिति, विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की उपलब्धियों के अलावा कोविड-19 से निपटने के लिए किए गए कार्यों की भी समीक्षा की जाएगी।
गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि इसी प्रकार परिवहन विभाग, हिमाचल पथ परिवहन निगम, युवा सेवाएं एवं खेल विभाग तथा प्रदेश वन विकास निगम के विकास कार्य की भी आॅनलाइन समीक्षा की जाएगी।