शिमला। हिम सिने सोसायटी एक सोच हिमाचल प्रदेश एवं भारतीय चित्रसाधना के संयुक्त तत्वाधान में लघु मोबाइल फिल्म निमार्ण प्रतियोगिता का आॅन लाईन आयोजन किया जा रहा है।
हिम सिने सोसायटी की उपाध्यक्ष भारती कुठियाला ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में केवल मोबाइल से निर्मित फिल्में ही आमंत्रित हैं जिसकी अवधि 3 से 5 मिनट रहेगी ।
उन्होने बताया कि प्राप्त फिल्मों की सिक्रिनिंग अन्र्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फिल्म निर्देशक सुदिप्तो सेन, यदुविजय कृष्णन, ध्वनि देसाई, विजेन्द्र मनी द्वारा की जाएगी।
उन्होंने बताया कि फिल्म निमार्ण के लिए रखे गए विषयों में ‘‘ (कोरोना एण्ड क्रिएटिविटी) कोरोना एवं रचनात्मकता ’’, (ड्रग मिनेंस) नशे के दुष्प्रभाव ’’ (एन्वायरमेंट प्रोटेक्शन) पर्यावरण संरक्षण, (वाटर एण्ड फ्यूचर) जल और कल अथवा पानी एवं भविष्य विषयों को शामिल किया गया है।
उन्होंने बताया कि सोसायटी द्वारा कलाकर्म , रंगमंच एवं फिल्म निमार्ण से जुड़े लोगो की रचनात्मक प्रतिभा को मंच प्रदान किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रथम द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को आकर्षक नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रतिभागी 30 अक्तुबर तक hcshimachal@ gmail.com पर भेज सकते हैं ।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के परिणाम नवम्बर माह के पहले सप्ताह में घोषित किए जाएंगे।