शिमला। अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण प्रारंभ होने के उपलक्ष में राम भक्त 6 अगस्त को मशोबरा के श्री राधाकृष्ण मन्दिर में रक्तदान शिविर लगाएंगे।
उमंग फाउंडेशन, राधाकृष्ण मंदिर कमेटी और व्यापार मंडल मशोबरा के इस संयुक्त आयोजन में श्री राम जन्मभूमि की मुक्ति के लिए विगत 491 वर्षों में प्राणों की आहुति देने वाले लाखों रामभक्त हिन्दुओं को श्रद्धांजलि भी दी जाएगी।
व्यापार मण्डल मशोबरा के सचिव अतुल जॉर्डन शर्मा और शिविर के संयोजक एवं उमंग फाउंडेशन के ट्रस्टी विनोद योगाचार्य ने कहा कि अयोध्या में रामजन्म भूमि मंदिर निर्माण को लेकर सर्वत्र उत्साह है।
5 अगस्त को प्रधानमंत्री द्वारा मन्दिर के निर्माण का श्री गणेश किए जाने के बाद 6 अगस्त को मशोबरा एवं आसपास के क्षेत्रों के लोग रक्तदान कर जश्न मनाएंगे।
इससे शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में चल रही रक्त की कमी को पूरा करने में मदद मिलेगी।
कोरोना संकट के कारण लॉकडाऊन लगने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में उमंग फाउंडेशन का यह नौवां और मशोबरा में दूसरा रक्तदान शिविर होगा। पहला शिविर 26 मार्च को लगाया गया था।