राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने देश की इंडिपेंडेंट एजेंसी आईएएनएस-सी वोटर सर्वे में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को बेस्ट परफार्मिंग मुख्यमंत्री बनने पर उन्हें बधाई दी है।राज्यपाल ने कहा कि देश में बेस्ट परफार्मिंग मुख्यमंत्री बनना हिमाचलवासियों के लिए बड़े ही गौरव व गर्व की बात है।उन्होंने आशा व्यक्त की कि वह भविष्य में भी इसी उत्साह व लगन से प्रदेश के लोगों की सेवा में समर्पित रहेंगे और प्रदेश चहुॅंमुखी विकास के नए सोपान तय करेगा।