शिमला, 4 जून, 2020। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय तथा मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां महाराणा प्रताप व संत गुरू कबीर दास जयन्ती के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है।
राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री ने अपने बधाई संदेश में कहा कि महाराणा प्रताप अपने अद्भुत साहस, वीरता और शौर्य के लिए हमेशा याद रखे जाएंगे।
उन्होंने कहा कि संत कबीर दास धार्मिक एकता के प्रतीक होने के साथ-साथ एक महान कवि भी थे। उन्होंने सम्पूर्ण जीवन समाज सुधार में लगा दिया था तथा उनकी शिक्षाएं आज भी प्रांसगिक हैं।