सोलन। उपायुक्त के सी चमन ने कहा कि यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (यूको आरसेटी) द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम युवाओं को बेहतर स्वरोजगार एवं रोजगार उपलब्ध करवाने की दिशा में महत्वपूर्ण हैं। केसी चमन यहां यूको आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
केसी चमन ने कहा कि कोविड-19 के कारण वर्तमान में अनेक ऐसे रोजगारपरक कार्यक्रम निलंबित हैं जो युवाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि बैंकों को यह सोचना होगा कि भविष्य में कि प्रकार इन कार्यक्रमों को कार्यान्वित किया जाए जिससे कि अधिक से अधिक युवा कम समय में लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने बैंक प्रतिनिधियों को इस दिशा में व्यापक कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (यूको आरसेटी) को ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने चाहिएं, जो युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के बेहतर अवसर प्रदान कर सकें।
यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक विक्रम ठाकुर ने इस अवसर पर संस्थान की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्रदान की।
उन्होंने कहा कि संस्थान द्वारा प्रथम अप्रैल, 2019 से 31 मार्च 2020 तक 422 युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि संस्थान उद्योग की मांग तथा स्वरोजगार के अनुसार ही प्रशिक्षण उपलब्ध करवाता है।
विक्रम ठाकुर ने वर्ष 2019-20 में यूको आरसेटी द्वारा कार्यान्वित किए जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की।