यूएई में फंसे बदहाल हिमाचलियों को घर लाने के लिए राणा ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

Spread with love

हमीरपुर 30 मई, 2020। कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने सरकार से यूएई में फंसे हिमाचली नौजवानों को घर पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पाती लिखी है। राणा ने यूएई के शारजाह में फंसे लोगों का दर्द बयान करते हुए मुख्यमंत्री को लिखा है कि कोविड-19 के प्रकोप के चलते लॉकडाउन के कारण यह 135 हिमाचली यूएई के शारजाह में फंसे हैं।

इनका रोजगार छिन चुका है और अब जैसे-तैसे घरों से खर्चा मंगवा कर यह लोग वहां रहने को लाचार हैं। राणा ने सरकार से आग्रह किया है कि इन लोगों की गुहार-पुकार की गंभीरता को समझते हुए प्रदेश सरकार इन लोगों को घर पहुंचाने का इंतजाम करे।

राणा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को लिखी पाती में कहा है कि देश के बाकी राज्यों ने अपने लोगों को घर पहुंचाने का क्रम शुरू कर दिया है।

26 मई को शुरू हुए इस क्रम में अभी तक 20 से ज्यादा फ्लाइटें यूएई से इंडिया आ चुकी हैं, जबकि 8 जून तक 81 फ्लाइटें और आने को तैयार हैं। 8 जून के बाद तीसरे फेज में इस क्रम में अकेले केरल के लिए यूएई से 97 फ्लाइटें आने की अधिकारिक सूचना है।

राणा ने कहा है कि यूएई शारजाह में फंसे इन करीब 135 हिमाचली नौजवानों ने अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा है कि इनमें से 127 लोगों ने घर जाने का कारण बताते हुए वहां के दूतावास में अपनी-अपनी रजिस्ट्रेशन भी कर रखी है, जबकि 8 लोग अपनी रजिस्ट्रेशन करने के लिए निरंतर दूतावास के चक्र लगा रहे हैं।

राणा ने कहा कि इन सब लोगों ने बताया कि हिमाचल सरकार की तरफ से यूएई प्रशासन को इस संदर्भ में शायद अभी तक कोई संपर्क नहीं किया गया है, जिस कारण से दूतावास रजिस्ट्रेशन होने के बावजूद उन्हें घर जाने की अनुमति दे रहा है।

उन लोगों ने पुरजोर अपील की है कि प्रदेश सरकार से मामला उठाकर उन्हें घर आने की अनुमति प्रदान करवाएं। राणा ने कहा कि इन सब लोगों ने अपनी रजिस्ट्रेशन का ब्योरा भी उन्हें भेजा है, जिसकी प्रतियां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को लिखी पाती में संलग्न करके सरकार को प्रेषित की गई हैं।

राणा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया है कि इन लोगों को घर लाने के लिए प्रदेश सरकार केंद्र के संबंधित विभाग से मामला उठा कर इस मामले में तत्काल कार्रवाई की जाए, ताकि यह लोग घर पहुंच सकें।

राणा ने कहा कि इन सब लोगों के परिवार तनाव में हैं, जबकि यह लोग यूएई में आफत में हैं। राणा ने सरकार से आग्रह किया है कि सरकार शीघ्र अति शीघ्र यूएई में फंसे हिमाचली मूल के नौजवानों को घर पहुंचाने का इंतजाम करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error:
%d bloggers like this: