मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना अधिसूचित

Spread with love

शिमला। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि आज कोविड़-19 महामारी के दृष्टिगत मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना (एमएमएसएजीवाई) अधिसूचित की गई है।

उन्होंने कहा कि एमएमएसएजीवाई शहरी क्षेत्रों में आजीविका सुरक्षा बढ़ाने के उद्देश्य से आरम्भ की गई है। इससे वित्त वर्ष 2020-21 में प्रत्येक घर को 120 दिनों के लिए गारंटीकृत रोजगार प्रदान किया जाएगा।

इससे मजदूरी के कार्यों में लगे व्यक्तियों के कौशल संवर्धन में मदद मिलेगी और उन्हें बेहतर आजीविका के अवसर प्रदान किए जा सकेंगे। उन्हें उद्यमिता प्रशिक्षण के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत सब्सिडी प्रदान करके अपने उद्यम स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

इससे शहरी बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के साथ-साथ शहरी स्थानीय निकायों में गुणवत्तापूर्ण नागरिक सुविधाओं का प्रावधान भी होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: