शिमला। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से शिमला जिले के रामपुर बुशैहर विधानसभा क्षेत्र में 11 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण किए।
जय राम ठाकुर ने रामपुर, कुल्लू जिला के निरमण्ड व आनी क्षेत्र तथा लाहौल-स्पीति जिला के विद्यार्थियों की सुविधा के लिए 2.44 करोड़ की लागत से निर्मित राजकीय महाविद्यालय रामपुर के काॅमर्स ब्लाॅक और दूर-दराज क्षेत्र पन्द्रह-बीश में 90.79 लाख रुपये की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, फांचा का लोकार्पण किया।
उन्होंने ग्राम पंचायत कुंगल बाल्टी में कुंगल क्षेत्र के लिए 85.08 लाख रुपये की लागत से निर्मित ग्रेविटी पेयजल योजना का लोकार्पण किया, इससे चार बस्तियों के 870 लोग लाभान्वित होंगे।
उन्होंने ग्राम पंचायत शिंगला में 60.15 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई के लिए 1.55 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित खखरोला बहाव सिंचाई योजना का भी लोकार्पण किया।
उन्होंने नगर परिषद रामपुर के वार्ड नम्बर-3 में इन्दिरा मार्केट फेस-1 में 5.30 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बहुमंजिला कार पार्किंग का भी लोकार्पण किया जिसमें 80 वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी।
इस अवसर पर वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सभी परियोजनाओं से रामपुर क्षेत्र में प्रगति और खुशहाली का नया दौर आरम्भ होगा। उन्होंने कहा कि पन्द्राह-बीश क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य देखभाल और पेयजल सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से क्षेत्र का दौरा और इन परियोजनाओं का लोकार्पण करना चाहते थे, लेकिन कोरोना महामारी के कारण आना संभव नहीं हो पाया।
जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि कोरोना महामारी के कारण राज्य में विकास कार्य प्रभावित न हों, इसलिए सरकार ने विभिन्न परियोजनाओं समर्पित करने के लिए नई तकनीक का उपयोग किया है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डिजिटल इण्डिया की परिकल्पना की और आज यह आधुनिक तकनीक देश के लोगों के लिए वरदान सिद्ध हो रही।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हालांकि देश में कोरोना संक्रमण के मामलों मेें बढ़ोतरी हुई है, फिर भी देश में स्थिति नियंत्रण में है। विश्व के अधिकांश विकसित देश जिनकी जनसंख्या 142 करोड़ है, उनमें 6.11 लाख लोगों की मृत्यु हुई है।
इसकी तुलना में भारत जिसकी जनसंख्या 135 करोड़ है, यहां 28 हजार लोगों की मृत्यु हुई हैं। उन्होंने कहा कि यह संकट अभी समाप्त नहीं हुआ है और सभी को वायरस से सुरक्षा के लिए जरूरी सुरक्षा उपाय अपनाने चाहिए।
जय राम ठाकुर ने कहा कि किसी भी मुख्यमंत्री ने ऐसे संकट का सामना नहीं किया है, फिर भी कुछ कांग्रेस नेता यह प्रदर्शित कर रहे है कि उन्हें और उनके परिवार को कोरोना महामारी से लड़ने का बहुत अनुभव है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए असाधारण कार्य किया है। प्रदेश की स्थिति, देश के अधिकांश राज्यों से बेहतर है और हिमाचल प्रदेश द्वारा उठाए गए कदमों की राष्ट्रीय स्तर पर भी सराहना हुई है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के अढ़ाई वर्षों के कार्यकाल के दौरान सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास हुआ है। समाज के सभी वर्गों के कल्याण और आम आदमी के विकास पर विशेष ध्यान केन्द्रित कर अनेक योजनाएं आरम्भ की गई हैं।
गृहिणी सुविधा योजना के तहत राज्य में पात्र महिलाओं को 2.76 लाख निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। हिम केयर योजना के तहत 77 करोड़ रुपये व्यय कर 86 हजार मरीजों का उपचार किया गया हैं।