सुजानपुर 23 मई, 2020। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व विधायक राजेंद्र राणा ने आज क्षेत्र की दर्जन भर ग्राम पंचायतों का दौरा किया। लगातार अपने दौरों में सेनेटाइजर व मास्क बांटते आ रहे राणा ने 23 मई को जोल, बीड़ बगेहड़ा, बैरी, जंगल, खैरी, धवड़याणा, चलोह आदि पंचायतों में जहां विधायक राणा ने हर मिलने वाले को मास्क व सेनेटाइजर दिए, वहीं सोशल डिस्टेंसिंग के कड़े अनुशासन में रहते हुए इन ग्राम पंचायतों की जनता को कोरोना महामारी से बचाव का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि चिकित्सकों के मत के मुताबिक इस वक्त खुद को सेहतमंद रखना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि लोग गिलोय का काढ़ा बार-बार पिएं, अधिकतर गर्म पानी का प्रयोग करें, बेमकसद घरों से बाहर न निकलें, बार-बार हाथ धोएं व अध्यात्म, मेडिटेशन को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।
जीवन से बढ़कर कोई भी जरूरी काम नहीं है और जीवन को सुरक्षित रखने के लिए इस वक्त सबकी खुद की जिम्मेदारी है इसे ईमानदारी पूर्वक निभाएं।
राणा निरंतर अपने विधानसभा क्षेत्र में मास्क व सेनेटाइजर बांटने के साथ लोगों को महामारी के बचाव के लिए जागरुक करते आ रहे हैं।