महामारी के प्रकोप से बचने की जिम्मेदारी अब हर नागरिक को खुद लेनी होगी : राणा

Spread with love

सुजानपुर, 21 मई, 2020। राज्य कांग्रेस उपाध्यक्ष व विधायक सुजानपुर राजेंद्र राणा ने सुजानपुर शहर व सिविल अस्पताल सुजानपुर का आज औचक दौरा किया।

राणा ने जहां अस्पताल में कोविड-19 से राहत, बचाव व तैयारियों को लेकर संतोष जताया, वहीं विशेषकर सफाई कर्मचारियों व पैरा मेडिकल स्टाफ से मिलकर उनकी सेवाओं के लिए शाबाशी दी, वहीं किसी प्रकार की समस्या, शिकायत व सुझाव के लिए भी उन्हें प्रोत्साहित किया।

राणा ने उनकी पीठ थपथपाते हुए कहा कि हालांकि संकट की घड़ी में मेडिकल अधिकारियों का योगदान भी कम नहीं आंका जा सकता है, लेकिन छोटे कर्मचारियों की सेवा भावना बेमिसाल है।

उन्होंने कहा कि इन सबके प्रयासों के कारण समाज सुरक्षित व महफूज है। इसी बीच राणा ने सुजानपुर शहर में आम लोगों को हजारों मास्क व सेनेटाइजर देते हुए महामारी से बचाव का आह्वान किया। राणा ने हर छोटे-बड़े दुकानदार के साथ शहर के नागरिकों का कुशलक्षेम पुछते हुए उन्हें लगातार एहतियात बरतने का आग्रह किया।

राणा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अब लॉकडाउन फोर भी अपने अंतिम दौर की ओर है। सरकार अब लॉकडाउन से ज्यादा कुछ नहीं कर सकती है। इसलिए हर नागरिक को अपना ध्यान स्वयं रखना होगा। क्योंकि बचाव व स्वयं अनुशासन से ही हर नागरिक महफूज रह सकता है।

राणा बोले कि अब महामारी के प्रकोप से अपने जीवन को बचाने के लिए हर नागरिक को खुद की जिम्मेदारी खुद लेनी होगी व सोशल डिस्टेंस में रहते हुए अब जीवन यापन की दिनचर्या भी शुरू करनी होगी।

इसके बाद राणा ने एसडीएम कार्यालय में जाकर सुजानपुर में चल रहे क्वारंटाइन सेंटरों की जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: