शिमला। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक पूर्ण चंद ठाकुर ने बताया कि कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मल्याणा के शुराला स्थान में उचित मूल्य की दुकान आबंटित करने हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि जो भी इच्छुक व्यक्ति, संस्था, ग्राम पंचायत, सहकारी सभा जो उचित मूल्य की दुकान के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे फाॅर्म जिला कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं या विभाग के वेब पोर्टल से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
जिला नियंत्रक ने बताया कि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 19 अक्तूबर है तथा यह आवेदन जिला कार्यालय में जमा करवाने होंगे।
उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र के साथ दस्तावेजों में दसवीं का प्रमाण पत्र, उच्च शिक्षा या शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र, बेरोजगार प्रमाण पत्र, उचित मूल्य की दुकान आवंटित करने की श्रेणी, संबंधित उचित मूल्य की दुकान के स्थान वाला वार्ड का दस्तावेज, अनुसूचित जाति एवं जनजाति वाले प्रार्थी का प्रमाण पत्र तथा बीपीएल एवं अंतोदय श्रेणी में आवेदन करने वाले प्रार्थी का प्रमाण पत्र संलग्न होना चाहिए।