शिमला। मदर टेरिसा इंटरनेशनल फाउंडेशन के राष्ट्रीय मीडिया वाईस चैयरमेन अनिल गोयल ने फाउंडेशन की हिमाचल इकाई का गठन किया। अनिल गोयल को हिमाचल का चैयरमेन भी नियुक्ति किया गया है।
गोयल ने कहा कि फाउंडेशन जल्द् ही अपना कार्य आरम्भ कर देगी व जल्द ही शिमला मे अपना कार्यालय खोलेगी जिसमें प्रदेश के हर जिले को जोड़ा जायगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में गरीबों के लिए किस तरह कार्य करना है उसकी रूप रेखा भी तैयार की जा रही है।
हिमचाल इकाई में चेयरमैन अनिल गोयल (राष्ट्रीय मीडिया चैयरमेन), महिला चेयरमैन रुबीना परवीन व
हिमाचल वाईस चेयरमैन रतन ठाकुर, स्मृति सूद और सुनीता ठाकुर होंगी।
जिला शिमला में चैयरमेन राजीव आज़ाद, सोनिया
वाईस चैयरमेन व जय ठाकुर, रोहित, आरती सदस्य होंगे।
जिला कुल्लू में चैयरमेन विशाल सूद, वाईस चैयरमेन दिनेश कपूर, जिला ऊना में चैयरमेन मुकेश जस्वाल (अतिरिक्त कार्यभार किन्नौर, सोलन, नाहन), आरती रानी वाईस चेयरमैन, अंकिता, सृष्टि व विजय कुमार सदस्य होंगे।
जिला मंडी चैयरमेन जितेंदर ठाकुर, ज्योति अतिरिक्त कार्यभार, रोहित ठाकुर वाइस चेयरमैन, दिव्या कपूर, मुकेश कुमार सदस्य, जिला काँगड़ा सुमित कुमार,
हरमीत कौर, मुकेश वाईस चेयरमैन, जिला बिलासपुर चेयरमैन जोगिन्दर, तृप्ता वाईस चेयरमैन, जिला हमीरपुर चैयरमेन अश्वनी, विद्या देवी वाईस चेयरमैन, जिला चम्बा चेयरमैन बृजेश, वाईस चेयरमैन राकेश कुमार, जिला सिरमौर में चेयरमैन समीर व सृष्टि
वाईस चेयरमैन होंगी।