शिमला, 9 जून, 2020। वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने आज यहां से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से चम्बा जिला के भरमौर उप-मंडल मंे चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की।
उन्होंने अधिकारियों को इस वित्त वर्ष के दौरान भरमौर वन मंडल की 408 हेक्टेयर वन भूमि पर पौधरोपण अभियान के अंतर्गत पांच लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जिला में आगजनी के कारण बेघर हुए परिवारों को गृह निर्माण के लिए इमारती लकड़ी प्रदान करने के लिए विभागीय औपचारिकताओं को सरल किया जए ताकि प्रभावित को लकड़ी प्राप्त करने में किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़े।
गोविंद सिंह ठाकुर ने भरमौर क्षेत्र कह ग्राम पंचायत चैबिया में भालू के हमले में घायल व्यक्ति मनीष कुमार को शीघ्र आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए।
वन मंडल अधिकारी सन्नी वर्मा ने मंत्री को अवगत करवाया कि ऐसा कोई भी व्यक्ति वन मंडल अधिकारी, भरमौर के कार्यालय में काॅल कर अपनी टीडी संबंधी समस्या के बारे में वन विभाग के अधिकारियों को जानकारी दे सकता है जिसका मकान किसी प्राकृतिक आपदा या आगजनी की घटना में क्षतिग्रस्त हुआ हो।
उन्होंने कहा कि सूचना प्राप्त होने पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर टीडी संबंधी औपचारिकताओं को पूरा करेंगे।