शिमला। कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने सरकार पर आरोप लगाया है कि मंत्रियों और ब्यूरोक्रेसी में कोई भी तालमेल नहीं है। सरकार उन्हें ताश के पत्तों की तरह फेंट रही है जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि जो अधिकारी काम करने वाले हैं उनको नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की प्रशासन पर पकड़ कमजोर होती जा रही है।
मीडिया को संबोधित करते हुए राठौर ने कहा कि चुनाव विभाग ने नगर निकायों के चुनाव प्रक्रिया के दौरान जिला उपायुक्तों के तबादले न करने को कहा था, बावजूद इसके आधी रात को इन आदेशों को दर किनार करते हुए सरकार ने उपायुक्त बदल डाले।
इस आदेश से साफ है कि सरकार चुनाव विभाग को गम्भीरता से नहीं लेता।
राठौर ने कहा कि आज कोरोना काल में समाज का हर वर्ग सरकार से दुखी है। किसान हो, बागवान हो, कारोबारी हो या आम नागरिक किसी को भी सरकार ने कोई राहत नहीं दी।
उन्होंने सरकार से पूछा कि वह बताएं कि प्रधानमंत्री केयर फण्ड और मुख्यमंत्री राहत कोष में कितना धन इकट्ठा हुआ और उसे कहां खर्च किया गया।
राठौर ने एक प्रश्न के उत्तर में स्पष्ट किया कि कांग्रेस को प्रदेश में भाजपा के पांच सितारा कार्यालय बनाने पर कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें दुख है कि उन्होंने इस कोविड काल में लोगों की कोई मदद नहीं की।
उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश से हैं व देश के वित्त राज्य मंत्री भी प्रदेश से हैं। ऐसे में इन नेताओं ने कोई भी मदद प्रदेश की नहीं की।