भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा रखेंगे 6 जिला कार्यालयों की आधारशिला

Spread with love

शिमला। भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश की कार्यालय निर्माण समिति की बैठक भाजपा प्रदेश कार्यालय दीप कमल चक्कर में प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

इस बैठक में कार्यालय निर्माण समिति के अध्यक्ष सतपाल सत्ती, प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जमवाल, समिति के सदस्य एवं प्रदेश प्रवक्ता विनोद ठाकुर, कोषाध्यक्ष संजय सूद, सी ए अनिल सूद एवं कानून विधिक विषय विभाग के प्रदेश संयोक अंशुल बंसल उपस्थित रहे ।

बैठक में सभी 17 संगठनात्मक जिलों के कार्यालय निर्माण को लेकर विस्तृत चर्चा की गई । बैठक में कार्यालय निर्माण को लेकर अभी तक सभी जिलों में क्या-क्या कार्य हुए हैं, इसकी समीक्षा की गई।

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता ने बताया कि आने वाले शारदीय नवरात्रों में 6 संगठनात्मक जिलों क्रमशः नूरपुर, कांगड़ा, पालमपुर, देहरा, सुंदरनगर तथा कुल्लू के जिला कार्यालय का शिलान्यास भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के करकमलों द्वारा किया जाएगा।

यह शिलान्यास कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम से किए जाएंगे। इन शिलान्यास कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल, शांता कुमार, केन्द्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर सहित प्रदेश के मंत्रिगण, विधायकगण, 2017 के प्रत्याशी व जिलाध्यक्ष उपस्थित रहेंगे,। यह कार्यक्रम सभी 17 संगठनात्मक जिलो में सेमी वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इससे पूर्व जिला ऊना के कार्यालय का शिलान्यास गृह मंत्री एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तथा हमीरपुर जिला कार्यालय का शिलान्यास रक्षा मंत्री एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह द्वारा किया जा चुका है।

इन सभी शिलान्यास कार्यक्रमों के बाद भारतीय जनता पार्टी के कुल 8 जिला कार्यालयों का शिलान्यास पूर्ण हो जाएगा और शीघ्र ही इन जिलों में कार्यालयों का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी 17 संगठनात्मक जिलो में कार्यालयों का निर्माण करेगी जिससे पार्टी के कार्य को और व्यवस्थित रूप से चलाने में मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: