शिमला, 31 मई, 2020। राजधानी शिमला में डेडिकेटेड टरशरी कोविड अस्पताल बनाये गए डीडीयू अस्पताल में जिला सोलन से 2 कोरोना मरीजों को शिफ्ट किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ईएसआईसीअस्पताल बद्दी से दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों को डीडीयू में भेजा गया है।
इनमें एक मरीज का नाम राम सिंह है और उनकी उम्र 45 वर्ष है। उन्हें बद्दी के ईएसआईसी अस्पताल में 19 मई को कोविड पॉजिटिव पाए जाने पर भर्ती किया गया था।
वहीं दूसरे मरीज का नाम त्रिलोकी नाथ है और उनकी उम्र 27 वर्ष है।
यह व्यक्ति 29 मई को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बद्दी के ईएसआईसी अस्पताल में भर्ती किया गया था।
इन दोनों मरीजों को डीडीयू अस्पताल शिफ्ट किए जाने की पुष्टि अस्पताल के एमएस डॉ लोकेंद्र ने की है।
उन्होंने बताया कि अस्पताल में मरीज देर शाम शिफ्ट किये गए हैं। अस्पताल में ना तो कार्डियोलॉजिस्ट है और ना ही अभी पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर है।
डॉ लोकेंद्र ने कहा कि उन्होंने आईजीएमसी को कॉल कर दी है। अब आईजीएमसी के डॉ ही निर्णय लेंगे कि मरीजों को आईजीएमसी शिफ्ट करना है या डीडीयू में ही इनका इलाज होगा।
वैसे जिला सोलन में एमएमयू अस्पताल भी डेडिकेटेड कोविड अस्पताल बनाया गया है।