हमीरपुर 27 जून, 2020। कोविड-19 संकट से जूझ रही जनता पर लादे गए बेतहाशा मंहगाई के भार से आम आदमी त्राही-त्राही कर उठा है। यह बात कांग्रेस सोशल मीडिया के चेयरमैन अभिषेक राणा ने यहां जारी प्रेस बयान में कही है।
अभिषेक ने कहा कि विपक्ष में रहते हुए मंहगाई के नाम पर हंगामा करने वाली बीजेपी सरकार मंहगाई को कंट्रोल करने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। आम आदमी की गर्दन तक चढ़ चुकी मंहगाई पर अब सरकार ने अपना पल्ला झाड़ते हुए साफ किया है कि डीजल-पेट्रोल के दामों पर राहत देना सरकार के वश में नहीं है और सरकार से डीजल-पेट्रोल के दाम पर जनता कोई उम्मीद न रखे, न ही कोई सवाल पूछे। सरकार को सिर्फ टैक्स वसूलना है।
डीजल-पेट्रोल के दामों को नियंत्रित करने में नाकाम हुई सरकार फ्यूल टैक्स वसूलने में विश्व रिकॉर्ड कायम कर चुकी है। दुनिया में भारत सबसे ज्यादा फ्यूल टैक्स वसूलने वाला देश बन चुका है। अकेले डीजल-पेट्रोल पर 69 फीसदी टैक्स वसूल कर सरकार ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है।
अभिषेक ने कहा कि डीजल-पेट्रोल के बढ़े बेतहाशा दामों के कारण हर चीज की मंहगाई आसमान छू रही है और सरकार इस मंहगाई पर भ्रामक प्रचार करते हुए अंगोला, अल्जीरिया, अरब, अमेरिका, ईरान व कांगो को इस मंहगाई के लिए जिम्मेदार बता रही है।
विपक्ष में रहते हुए जो बीजेपी डीजल-पेट्रोल के दामों पर आए दिन हंगामा करती थी, वही बीजेपी अब अपनी जिम्मेदारी से भागती हुई कह रही है कि दामों को कम करना सरकार के हाथ में नहीं है।