हमीरपुर। प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने भाजपा पर सीधा हमला करते हुए आरोप लगाया है कि केंद्र की मोदी सरकार अच्छे दिन आने का जनता को ढांढस बंधाती रही और देश को कंगाल करके छोड़ दिया।
जुमलेबाजी वाली सरकार अब बिहार के विधानसभा चुनाव में कोरोना की फ्री वैक्सीन का लोभ देकर वोट बटोरने की कोशिश में है। फिर से ब्लैकमेलिंग कर भाजपा बिहार की जनता की आर्थिक स्थिति की नब्ज पकड़कर वोट हथियाने की फिराक में हैं।
जारी प्रैस विज्ञप्ति में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राणा ने कहा कि भाजपा को भारतीय जुमलाबाज पार्टी का नाम उनकी कथनी व करनी में अंतर को देखते हुए ही दिया गया है। राजेंद्र राणा ने सवाल किया कि चुनावी मौसम आते ही भाजपा को जुमलेबाजी करने का बुखार क्यों आ जाता है।
बिहार को फ्री वैक्सीन का कसीदा गढ़ा तो इस पर केंद्र सरकार बताए कि क्या बाकि राज्य टैक्स नहीं देते। राजेंद्र राणा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के हर अकाउंट में 15 लाख रूपए डालने व हर साल 2 करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने की घोषणा किस कुएं में गिर गई जिसका इंतजार जनता अब भी कर रही है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह भाजपा सत्ता में आने के बाद अपनी घोषणाओं को भूला देती है, ऐसी स्थिति में उन्हें घोषणा करते समय स्पष्ट करना चाहिए कि भाजपा की घोषणाएं मात्र गप्पें हैं।
गपोड़शंखों की इस भाजपा व इनकी सरकार बताए कि देश की आर्थिक स्थिति कब ठीक होगी और बेरोज़गारी, महंगाई व सरकार की ठगी का शिकार हो रहे गरीब व मध्यमवर्गीय परिवारों की स्थिति कब सुधरेगी।
राजेंद्र राणा ने पहाड़ी कहावत ‘जिंदयां डांगा, मरेयां बांगा’ का उदाहरण देते हुए कहा कि भाजपा व इनकी सरकारें भी इसी ढर्रे पर चली हुई हैं, जिन्हें आम आदमी के जीते जी उनका खून चूसने की आदत बन गई है तथा बाद में शोशेबाजी कर दिखावा करते हैं, लेकिन अब जनता समझ गई है कि भाजपा सब्जबाग दिखाने वाली पार्टी है।