ऊना। उपायुक्त संदीप कुमार ने जलग्रां स्थित एफसीआई गोदाम का निरीक्षण किया और कहा कि सरकार ने एफसीआई को किसानों से गेहूं की खरीद करने के निर्देश दिए हैं।
ऐसे में किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी चाहिए। गेहूं की फसल तैयार है और थ्रैशिंग का कार्य भी काफी हद तक हो चुका है, इसलिए अपनी गेहूं एफसीआई को बेचने के इच्छुक किसानों को सुविधा प्रदान की जाए।
डीसी ने कहा कि एफसीआई के गोदामों में प्रातः 9 से दोपहर 1 बजे तक किसानों से गेहूं की खरीद का कार्य होगा और उसके बाद एफसीआई के अधिकारी व कर्मचारी अपने अन्य कार्य कर सकते हैं।