मंडी संसदीय क्षेत्र की वर्चुअल रैली में बोले मुख्यमंत्री
शिमला। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने मंडी संसदीय क्षेत्र की वर्चुअल रैली को यहां से संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की डिजिटल इंडिया सोच के कारण ही हम कोरोना वायरस के कारण हुए लाॅकडाउन और कर्फ्यू में भी जनता से संपर्क साधने में समर्थ हुए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व और पार्टी हाईकमान ने लोगों की समस्याओं और आवश्यकताओं को जानने के लिए वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रैलियां करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देश में सबसे अधिक रैलियां आयोजित करने वाला प्रदेश है, जहां हमने खंड और मंडल स्तर पर भी रैलियां की हैं।
जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सक्षम नेतृत्व में समय रहते लिए गए निर्णयों के कारण ही हम इस वायरस का प्रभाव कम करने में सफल हुए हैं।
उन्होंने कहा कि देश के लोगों ने प्रधानमंत्री के निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा लाॅकडाउन के निर्णय के कारण ही भारत में कोरोना के कारण मृत्यु दर विकसित देशों की तुलना में बहुत कम है।
दुनिया के 15 सबसे विकसित देशों जिनकी जनसंख्या 142 करोड़ है, में पांच लाख से अधिक लोगों की मृत्यु हुई है, जबकि भारत की जनसंख्या 135 करोड़ होने के बावजूद भी अभी तक 16 हजार से अधिक मृत्यु कोविड-19 के कारण दर्ज की गई है।
अर्थव्यवस्था के पुनरूद्धार के लिए केंद्र सरकार द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज के लिए मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि यह पैकेज समाज के प्रत्येक वर्ग को राहत प्रदान करने में सहायक होगा।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अर्थव्यवस्था के पुनरूद्धार के लिए कई योजनाएं आरंभ की हैं। उन्होंने कहा कि अप्रैल, मई और जून में 5.90 लाख महिलाओं के जनधन खातों में पांच-पांच सौ रुपये जमा किए गए हैं। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत राज्य के प्रत्येक पात्र परिवार को तीन गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत एक लाख 11 हजार 863 लोग लाभान्वित हुए हैं तथा उनके खाते में पांच-पांच सौ रुपये जमा किए गए हैं।
जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने पात्र लोगों को तीन माह की अग्रिम सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की है। उन्होंने कहा कि भवन और अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत पंजीकृत कामगारों के खातों में चार-चार हजार रुपये हस्तांतरित किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि मार्च से जून माह के मध्य आशा कार्यकर्ताओं के खातों में एक-एक हजार रुपये जमा किए गए हैं तथा अब राज्य सरकार ने जुलाई और अगस्त माह में आशा कार्यकर्ताओं को दो-दो हजार रुपये प्रदान करने का निर्णय लिया है।
जय राम ठाकुर ने कहा कि रोहतांग सुरंग का निर्माण कार्य पूरा होने को है तथा अगले कुछ महीनों के भीतर इसे राष्ट्र के समर्पित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंडी जिला में चिकित्सा विश्वविद्यालय का निर्माण किया गया है तथा मंडी में ही पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शिव धाम का निर्माण कार्य प्रगति पर है।