शिमला, 14 जून, 2020। शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र की वर्चुअल रैली को संबोधित किया।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केन्द्र सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में ऐतिहासिक निर्णय लिए गए, जिसमें धारा 370 हटाने, 35 ए की समाप्ति, सम्मान नागरिकता कानून में संशोधन तथा जम्मू कश्मीर व लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश का गठन करना आदि शामिल है।
उन्होंने बताया कि लेह लद्दाख से लेकर कन्याकुमारी तक एक विधान एक निशान और एक प्रधान का जो उद्घोष था उसे पूरा किया गया है। उन्होंने बताया कि राम मंदिर पर ऐतिहासिक निर्णय सुप्रीम कोर्ट द्वारा लिया गया है एवं निर्माण कार्य के लिए प्रधानमंत्री द्वारा ट्रस्ट का गठन किया गया है।
इसके साथ नारी जाति को सम्मान एवं समानता प्रदान करने के लिए तीन तलाक कानून को हटाया गया है।
उन्होंने बताया कि लोक कल्याण की दृष्टि से प्रधानमंत्री लोक कल्याण योजना बनाई गई, जिसके अंतर्गत एक लाख 70 हजार करोड़ रुपये का पैकेज दिया गया जो किसानों के सम्मान निधि का पैसा सीधे किसानों को जाता था तथा भ्रष्टाचार को खत्म किया गया है।
उन्होंने कहा कि ऐसी उपलब्धियों से कोई भी व्यक्ति और राष्ट्र गौरवान्वित महसूस करता है।
देश को अर्थव्यवस्था की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए अनेकों प्रयोेग एवं प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने वर्चुअल रैली प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया की ही देन है, जिसे आज न केवल भारतीय जनता पार्टी अपितु सभी पार्टियां अपनाकर संवाद कायम कर रही है।
लोकल के लिए वोकल महामंत्र प्रधानमंत्री द्वारा प्रदान किया गया है, जिसे हम सब को मिलकर सफल बनाना होगा।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के दौर में 130 करोड़ की आबादी वाले देश भारत में मजबूत नेतृत्व के कारण ही अन्य देशों के मुकाबले में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों और मृत्यु दर में कमी आंकी गई है साथ ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी सुधार किया गया है।
उन्होंने कहा कि आज भारत आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है। इस संक्रमण काल में बड़े-बड़े देश अपना निवेश एवं उद्योग चीन से हटा कर दूसरे देशों की ओर ले जाने के लिए प्रयासरत है, जिनकी निगाहें भारत की ओर लगी है। भारत दुनिया को निवेश के लिए आकर्षित करने की क्षमता रखता है।