प्रदेश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की दर बेहतर: मुख्यमंत्री

Spread with love

शिमला। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने शिमला से भाजपा मण्डल धर्मशाला की वर्चुअल रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 ने पूरे विश्व के समक्ष के बड़ी चुनौती खड़ी की है लेकिन हमारे देश के लिए यह सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गतिशील नेतृत्व में इस महामारी का सामना प्रभावी रूप से किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि विश्व के सर्वाधिक प्रभावित 15 देशों में 4.23 लाख लोगों की मृत्यु हुई है और इन देशों की कुल आबादी 142 करोड़ है। वहीं, 135 करोड़ की जनसंख्या वाले भारत में लगभग 8300 लोगों ने अपनी जान गवाईं हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल के लगभग 1.95 लाख लोगों को देश के विभिन्न राज्यों से वापस लाया गया है, जिसके कारण कोरोना वायरस के रोगियों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है।

राज्य में कोरोना वायरस का पहला मामला धर्मशाला से आया था, लेकिन इस नगर के लोगों ने कोरोना का डटकर मुकाबल किया और केन्द्र व राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन किया।

उन्होंने कहा कि इस महामारी को लेकर चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि बाहर से आने वाले लोगों को संस्थागत अथवा होम क्वारंटीन में रखा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की दर बेहतर है और राज्य सरकार ने स्थिति पर काबू पाने के लिए व्यापक प्रबन्ध किए हैं। राज्य में व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों और मास्क आदि की कोई कमी नहीं है।

जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की आर्थिकी को पटरी पर लाने के लिए मंत्रिमण्डलीय उप समिति और टास्क फोर्स गठित की गईं हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा गतिविधियों को पुनः आरम्भ किया गया है और लोक निर्माण विभाग व जल शक्ति विभाग की परियोजनाओं पर कार्य बहाल हो चुका है।

उन्होंने कहा कि धर्मशाला का विकास राज्य सरकार की प्राथमिकता है और इस नगर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के कार्य में गति लाई जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि धर्मशाला में वैश्विक निवेशक मीट का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय स्तर के निवेशकों ने भाग लिया, जिससे इस नगर को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: