शिमला। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार कोरोना के मामले में केंद्र सरकार के समक्ष सही स्थिति स्पष्ट नहीं कर रही है। उऩका यह भी आरोप है कि राज्य सरकार धरातल की सही स्थिति की बजाए गलत स्थिति केंद्र सरकार के समक्ष रख रही है।
सोमवार को यहां जारी बयान में कांग्रेस नेता सुधीर शर्मा ने कहा कि कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों को हिमाचल के मॉडल को अपनाने की बात कही थी।
उसमें उन्होंने उल्लेख किया था कि हिमाचल में सभी लोगों की कोरोना को लेकर स्क्रीनिंग की गई है और उनका डाटा लिया गया है, लेकिन धरातल पर ऐसा नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आंकड़ों के दम पर हिमाचल को कोरोना मुक्त बनाने में लगी हुई है, जबकि अभी भी धरातल पर खतरा बरकरार है।उन्होंने कहा कि बाहर से आ रहे लोगों की भी सीमाओं पर ढंग से स्क्रीनिंग नहीं हो रही है। कुछ स्थानों पर तो बाहर से आए लोगों को केवल उनका फोन नंबर और नाम लेकर ही प्रवेश दे दिया जा रहा है।
ऐसे में यह स्थिति आने वाले समय में भयंकर हो सकती है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि पूरे प्रदेश में रेंडम टेस्टिंग की जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को चाहिए कि प्रदेश में अधिक से अधिक टेस्ट किए जाएं, क्योंकि बिना टेस्ट के किसी भी आंकड़े को सही नहीं माना जा सकता है।
बिना टेस्ट के सामने आ रही स्थिति के कारण प्रदेश को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।सुधीर शर्मा ने कहा कि हिमाचल में सरकार अभी भी स्वास्थ्य विभाग, पुलिस तथा प्रशासनिक सेवाओं में सबसे आगे के मोर्चे में लगे लोगों को पीपीई किट और अन्य जरूरी सामान उपलब्ध नहीं करवा पाई है।
प्रदेश के अधिकतर बॉर्डर और अन्य स्थानों में अभी भी ऐसे कर्मचारी मास्क के सहारे ही अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। उन्होंने हैरानी जताई कि सरकार अभी तक ऐसी जरूरी वस्तुओं को खरीदने के लिए प्रक्रिया को ही पूरा नहीं कर पा रही है।