शिमला/ हमीरपुर, 25 मई, 2020। प्रदेश के दो जिलों सोलन और हमीरपुर में कर्फ्यू अवधि 30 जून तक बढ़ाई गई है।
जिला दण्डाधिकारी सोलन के सी चमन ने आपराधिक दण्ड संहिता की धारा 144 (1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सोलन जिला में 24 मार्च को जारी आदेश द्वारा घोषित कर्फ्यू को 30 जून तक बढ़ा दिया है।
इन आदेशों के अनुसार सोलन जिला में कर्फ्यू ढील पूर्व की भान्ति प्रातः 8 बजे से सांय 4 बजे तक ही रहेगी। सांय 7 बजे से प्रातः 7 बजे तक आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर व्यक्तियों के आवागमन पर प्रतिबन्ध रहेगा।
इसके साथ ही हमीरपुर जिला में जारी निषेधाज्ञा (कर्फ्यू) आगामी 30 जून तक बढ़ा दी गई है। जिला दण्डाधिकारी हरिकेश मीणा ने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए इस आशय के आदेश जारी किए हैं। पूरे जिला में यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो गए हैं।