प्रदेश की सीमाओं को पूरी तरह खोलने के विरोध में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

Spread with love

शिमला। जिला कांग्रेस शहरी के नेतृत्व में आज कांग्रेस ने कोविड 19 के दूसरे अनलॉक चरण में प्रदेश की सीमाओं को पूरी तरह खोलने के विरोध में राज्य सचिवालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया।

कांग्रेस ने सरकार के इस निर्णय की आलोचना करते हुए कहा कि जब तक इन सीमाओं पर कोविड 19 की जांच का आधार भूत ढांचा विकसित नहीं किया जाता तब तक इस फैसले का टाला जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि इस फैसले से प्रदेश के लोगों में कोविड 19 को लेकर डर और भय फैलता जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में पर्यटन एवं अन्य व्यवसाय के विरोधी नहीं है पर अभी इस माहमारी के प्रति पूरी तरह सचेत रहने की बहुत आवश्यकता है इसलिए सरकार को इस फैसले पर जनहित में पुनर्विचार करना चाहिए।

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि प्रदेश में होटल व्यवसायी व अन्य कारोबारी भी अभी इसके पक्ष में नहीं है, ऐसे में यह निर्णय तब तक टाल दिया जाना चाहिए जब तक की देश में इस माहमारी का प्रकोप खत्म नही हो जाता।

उन्होंने कहा कि एक समय था जब प्रदेश में एक भी कोविड संक्रमित नही था जो अब 1150 के आसपास पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि अब तक इस माहमारी से 9 लोगों की जान भी जा चुकी है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में बाहर से आने वाले लोगों की सही ढंग से स्वास्थ्य जांच न होना इसके फैलाब का मुख्य कारण रहा है। उन्होंने कहा कि अगर कोविड 19 के सभी सुरक्षा मानकों का सही ढंग से सीमाओं पर पालन किया जाता तो आज प्रदेश इस गंभीर समस्या से बच सकता था। उन्होंने आरोप लगाया की प्रदेश सरकार से इसमें बड़ी चूक हुई है।

राठौर ने बाद में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को इस संदर्भ में पार्टी की चिंताओं का एक ज्ञापन जिलाधीश अमित कश्यप के माध्यम से दिया। इसमें मांग की गई है कि मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गय सभी जनविरोधी निर्णयों को वापिस लिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: