प्रदेश की अर्थव्यवस्था में बागवानी का अहम योगदान

Spread with love

शिमला, 16 जून, 2020। प्रदेश की अर्थव्यवस्था में बागवानी का अहम योगदान है। बागवानी से ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिकी को बल मिला है तथा प्रदेश में बागवानी से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष तौर पर सैकड़ों लोगों को आय के साधन उपलब्ध हुए हैं।

इसी कड़ी के तहत रामपुर उद्यान खंड में सुलोचन सिंह गांव शिंगला को विभाग ने पावर टिलर लेने के लिए 50 हजार रुपये का अनुदान प्रदान किया है, जिससे लघु बागवान सुलोचन सिंह की आय मे इजाफा हुआ है और पावर टिलर के माध्यम से उसने अपने बगीचे में उन्नत किस्म की वैरायटी के पौधे रोपित कर अच्छी आय अर्जित की, जिससे लघु एवं सीमांत बागवानों के लिए वे प्रेरणा स्रोत साबित हुए हैं।

उन्होंने अपने खेत में सुपर वैरायटी लगाकर अच्छे दाम सोलन सब्जी मंडी में प्राप्त किए तथा अपने क्षेत्र में नवीनतम तकनीक प्रयोग कर क्षेत्रवासियों को नई राह दिखाई है।

बागवानी विभाग ने प्रशिक्षण एवं जागरूकता शिविर आयोजित कर उन्हें उत्तम किस्म एवं छिड़काव से अवगत करवाया, जिससे क्षेत्र के लघु एवं सीमांत किसानों को आय में वृद्धि हो रही है।

सुलोचन सिंह ने स्थानीय बागवानी विभाग के अधिकारियों की सराहना की तथा उनके सकारात्मक योगदान का भी उल्लेख किया।

उन्होंने बताया कि पावर टिलर में अनुदान मिलने से उनकी श्रमिकों पर दिहाड़ी के खर्चे से निजात मिली और उन्होंने समय की बचत करते हुए अपने खेतों को पावर टिलर के माध्यम से नए उन्नत किस्म के पौधे रोपित किए और अच्छी पैदावार अर्जित कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि समय-समय पर उद्यान विभाग के कर्मचारी उन्हें बागवानी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करवाते रहते हैं तथा सही मार्गदर्शन भी देते हैं जिससे लघु एवं सीमांत बागवानों को लाभ मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: