शिमला। अजय कुमार, आईएफएस, प्रधान मुख्य वन संरक्षक जो 31 अगस्त को अपना 36 वर्ष का सेवाकल पूर्ण करने के उपरान्त सेवानिवृत हो रहे हैं उनके सम्मान में आज पुलिस महानिदेशक संजय कुन्डू ने पुलिस मुख्यालय शिमला में दोपहर के भोजन का आयोजन किया।
इस उपलक्ष्य पर अतिरिक्त मुख्य सचिव राम सुभाग सिंह विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित थे।
इस अवसर पर संजय कुन्डू ने अजय कुमार को पुलिस विभाग की ओर से एक स्मृति चिन्ह भेंट किया और सेवानिवृति के बाद उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
अजय कुमार ने अपने भाषण के दौरान कहा कि वे वर्ष 1984 में भारतीय वन सेवा में नियुक्त हुए थे और अपने 36 वर्ष के सेवाकल के दौरान इन्होंने पहली बार देखा कि किसी विभाग ने अन्य विभाग से सेवानिवृत हो रहे अधिकारी के सम्मान में प्रीति भोज का आयोजन किया हो।
उन्होंने संजय कुन्डू की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे विभागों के बीच में आपसी तालमेल बढाने में पदद मिलेगी।