निप्पॉन पेंट ने ब्रीज़ स्टार इंटीरियर इमल्शन किया लॉन्च

Spread with love

नई दिल्ली। एशिया के प्रमुख पेंट निर्माता निप्पॉन पेंट (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड (डेकोरेटिव डिविजन) ने आज एक इंटीरियर इमल्शन पेंट ब्रीज़ स्टार को लॉन्च किया है। यह किफायती कीमत पर बेस्ट शीन फीचर की पेशकश करता है। ग्राहकों की जरूरत और स्थान पर आधारित रिसर्च और इनोवेशन हमेशा से निप्पॉन की प्राथमिकता रहा है।

ब्रीज़ स्टार का विकास ग्राहकों को उत्कृष्ट कवरेज के साथ उनकी दीवारों पर स्मूथ और हाई शीन फिनिश प्रदान करने के दृढ़ निश्चय के साथ किया गया है। यह पेंट 3 साल की परफॉर्मेंस वारंटी के साथ आता है। इसका फार्मूलेशन पिगमेंट कम्पोजिशन और रिच पॉलीमर टेक्नोलॉजी के साथ किया गया है, जो दीवारों को सुंदर बनाती है।

ब्रीज़ स्टार इंटीरियर स्पेस को हेल्‍दी भी बनाता है और सुनिश्चित करता है कि घर के मालिक पेंटिंग के तुरंत बाद घर में रहने लगें।

इस अभिनव पेंट को आज निप्पॉन पेंट (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड (डेकोरेटिव डिविजन) के प्रेसिडेन्ट श्री महेश एस. आनंद, डायरेक्टर मार्केटिंग श्री मार्क टिटस और डायरेक्टर (शेष भारत में बिक्री) अंकुर भारद्वाज ने वर्चुअली लॉन्च किया। निप्पॉन पेंट की शोध एवं विकास टीम कठोर परीक्षणों और वर्षों तक उद्योग शोध के बाद इस उत्पाद तक पहुँची है।

बाजार में ऐसे बेहतरीन उत्पाद की जरूरत पर जोर देते हुए श्री महेश एस. आनंद, प्रेसिडेन्ट- निप्‍पॉन पेंट (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड (डेकोरेटिव डिविजन) ने कहा, ‘‘निप्पॉन पेंट ने हमेशा उत्कृष्ट उत्पादों और खोजपरक सेवाओं का विकास कर पेंट उद्योग में क्रांति लाने का लक्ष्य रखा है।

ब्रीज़ स्टार के लॉन्च के साथ हम ग्राहकों को ऐसा पेंट देना चाहते हैं, जो हाई शीन फिनिश दे और किफायती दामों में उपलब्‍ध हो। ब्रीज़ स्टार इंटीरियर इमल्शन वर्षों तक बाजार में किये गये शोध से मिली सीख का परिणाम है। हमें उम्मीद है कि किफायती दाम और अनोखी पेशकश के कारण इस नए पेंट को बाजार में कई ग्राहक मिलेंगे।’’

धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहे बाजार में निप्पॉन पेंट का ब्रीज़ स्टार कंपनी के चयनित डीलर पार्टनर्स के माध्यम से उपलब्ध होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error:
%d bloggers like this: