शिमला, 26 मई, 2020। नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक निलय डी कपूर ने बताया कि नाबार्ड, हिमाचल प्रदेश क्षेत्रीय कार्यालय, शिमला ने राज्य के तीन सहकारी बैंकों को विशेष तरलता सुविधा के रूप में 350 करोड़ जारी किए हैं ताकि बैंकों द्वारा कोविड -19 के आउट-ब्रेक के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में ऋण परिचालन शुरू करना सुनिश्चित किया जा सके।
हिप्र राज्य सहकारी बैंक, शिमला को इसके अलावा 200 करोड़ की अतिरिक्त राशि भी आवंटित की गई है, जिसका संवितरण शीघ्र किया जा सकेगा ।
इस 350 करोड़ में से, 206 करोड़ हिप्र राज्य सहकारी बैंक, शिमला को, 112 करोड़ से कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक, धर्मशाला और 32 करोड़ को जोगिंद्रा केन्द्रीय सहकारी बैंक, सोलन को संवितरित किया गया, जिससे अपने कृषि कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए किसानों को बैंकों से निर्बाध ऋण – प्रवाह को सुनिश्चित किया जा सके।
उन्होंने आगे बताया कि यह विशेष तरलता सुविधा ग्रामीण बैंक, सहकारी बैंकों और सूक्ष्म वित्तीय संस्थानों को द्वारा तरलता सहायता प्रदान करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नाबार्ड को उपलब्ध करवाए गए 25000 करोड़, जो कि भारत सरकार की वित्त मंत्री महोदया के राहत पैकेज के अंतर्गत है ।