नेरवा/ शिमला। ग्राम पंचायत धार चांदना में एक व्यक्ति की पेड़ से गिर कर मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार भीम सिंह, पुत्र राम दत्त आयु 32 वर्ष निवासी डालोड़ी, ग्राम पंचायत धार चांदना अखरोट झाड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ा हुआ था।
इस दौरान संतुलन बिगड़ने से वह पेड़ से गिर कर नीचे पत्थरों पर जा गिरा। भीम सिंह को सिर में गहरी चोट लगने पर परिजन उसे नेरवा अस्पताल ले कर जा रहे थे, परन्तु रास्ते में टंडोरी के समीप उसने दम तोड़ दिया।
तहसीलदार कुपवी राजेश शर्मा ने मामले की पुष्टि की है
उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को प्रशासन की तरफ से दस हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान कर दी गई है। नेरवा अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है।